भारत अमेरिका समेत दुनिया के 52 देशों में UBER अपनी टैक्सी सर्विस के लिए पॉपुलर है लेकिन अब उबर ने अपनी बाइक सर्विस भी देना शुरू कर दिया है, और आप भी यदि अपनी मोटरसाइकिल को उबर में लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आजके इस पोस्ट में Uber में Bike लगाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
Uber में बाइक लगाने के लिए ज़रूरी दस्ताबेज़
- दो Wheeler बाइक या स्कूटी
- अपने व्हीकल की RC
- अपने व्हीकल का इंश्योरेंस
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस (ध्यान रखिए आपके पास लर्निंग लाइसेंस नहीं होना चाहिए.
Uber में Bike कैसे लगाए?
STEP 1. सबसे पहेले अपने फ़ोन में उबर ड्राइवर ऐप को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है। STEP 2. जैसे ही आप Uber एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टॉल करके ओपन करेंगे तो आपके सामने रजिस्टर करने के लिए Mobile number डालने का ऑप्शन आएगा। आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है। आप चाहे तो गूगल आकउंट के जरिये भी sign up कर सकते है।










- आपको कैमरे की तरफ सीधा देखना है
- इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी आंखें और मुंह अच्छे से visible हो
- आपका बैकग्राउंड क्लियर हो

Uber में काम करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
Uber में अपनी बाइक लगाकर आप एक अच्छी खासी साइड इनकम कर सकते हैं जिसमें आप दिन का ₹1000 तक या उससे ज्यादा कमा सकते हैं यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि 1 दिन में कितने rides करते हैं उसी हिसाब से आपकी इनकम होगी तो आप जितनी ज्यादा rides करेंगे आपकी इनकम भी उतनी ही ज्यादा होगी। Uber में आप दिन में अपने अनुसार किसी भी समय काम कर सकते हैं या पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आपको दिन के किस समय काम करना है आपको दिन के किस समय में टाइम मिलता है। जिसमें आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं आपको कोई निश्चित समय नहीं देता है Uber कि आपको इसी समय में काम करना है आप अपने अनुसार अपनी सुविधाओं के अनुसार दिन में किसी भी समय काम कर सकते हैं और अच्छी खासी साइड इनकम कमा सकते हैं।Drive करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे
- आपके पास दो हेलमेट होने चाहिए एक आपके लिए और एक आपकी सवारी के लिए जिससे आप दोनों safe रहे।
- आपके पास गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Agar hame keval Uber me bike lagana ho bike driving karana na ho to kaise karenge
Agar aap sirf apni bike Uber me register karwana chahte hain aur khud drive nahi karna chahte, to aapko apni bike kisi dusre driver ke naam par register karni hogi.