Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
1. सबसे पहले amazon.in की वेबसाइट पर जाएं या फिर अपने फ़ोन में Amazon का ऐप डाउनलोड करके ओपन करे।
2. अब वेबसाइट में उपर की तरफ दिए Sign In पर क्लिक करें। फिर Sign In/Create अकाउंट के लिए अपना ईमेल/फोन नंबर डालें और Continue पर टैप करें।
3. इसके बाद आपको ऐड किए गए नंबर पर अमेजन की तरफ से OTP आया होगा। उसको एंटर करें और Continue पर टैप करें।
अगर आप पहली बार Amazon पर अकाउंट बना रहे हो तो आपसे आपका नाम वगेरा पूछा जा सकता है, तो वो सब डिटेल डालकर आगे बढ़ना है।
4. अब होमपेज पर सर्च बॉक्स में आपको जो भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना है उसको सर्च करें। फिर जो भी प्रोडक्ट आपको पसंद आता है उसपर क्लिक करें।
5. अब इसके बाद Buy Now पर टैप करें। इसके बाद पेमेंट मेथड में COD चुनें और Continue पर क्लिक करें।
6. अब डिलीवरी एड्रेस ऐड करने के लिए Add a new address पर क्लिक करें। उसके बाद अपना House नंबर, गांव या गली के बारे में, कोई पॉपुलर लैंडमार्क, पिनकोड, सिटी, राज्य भरें और Use This Address पर क्लिक करें।
7. अब Place Your Order पर क्लिक करें। फिर आपको नोटिफिकेशन आयेगी और आपका ऑर्डर प्लेस हो चुका हैं।
8. Order को कैंसल करने के लिए Go to order पर क्लिक करें। फिर जिस ऑर्डर को कैंसल करना है उसपर क्लिक करें।नोट: जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं की Delivery Date 13 May है। अर्थात आपको इस डेट के आसपास प्रोडक्ट प्राप्त होगा। और प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आप उसको वापस भी कर सकते हो या फिर आप डिलीवर होने से पहले ऑर्डर को कैंसिल भी कर सकते हो।


Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
1. सबसे पहले Flipkart की वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां Login पर क्लिक करें। उसके बाद फोन नंबर डाल कर Continue पर टैप करें।
अगर आप पहली बार Flipkart का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको नाम वगेरा डालकर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
3. अब ओटीपी के माध्यम से Login होने के बाद ऐप के होमपेज पर सर्च बॉक्स में अपना प्रोडक्ट सर्च करें। उसके बाद अपने पसंद के Product पर क्लिक करें।
4. अब इसके बाद Buy Now पर क्लिक करें। इसके बाद Add a New Address पर क्लिक करें।
5. अब फिर अपना नाम, फोन नंबर, पिन कोड, जिला, शहर, हाउस नंबर, रोड या सिटी नेम डालें और Save Address पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
6. अब इसके बाद COD सेलेक्ट करें और Place Order पर टैप करें। इसके बाद Order Place हो चुका है।
अगर आप सिर्फ़ कपड़ों की ख़रीदारी करना चाहते हो तो मेरी नज़रों में Myntra एक अच्छी वेबसाइट है। आइये देखते है की Myntra से कुछ भी कैसे ऑर्डर करे?
Myntra से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
1. सबसे पहले Myntra की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद अब राइट साइड में दिए Three डॉट्स पर टैप करें। फिर Sign Up/Login पर टैप करें।
3. इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और Continue पर टैप करें। इसके बाद ओटीपी डालकर वेरीफाई हो जाएं।
4. इसके बाद अब सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। फिर अपने प्रोडक्ट के बारे में सर्च करें।
5. अब आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद आए उस पर क्लिक करें। फिर अपना साइज सेलेक्ट करें और Done पर टैप करें।
6. अब इसके बाद Place Order पर क्लिक करें। अब इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, हाउस नंबर, टाउन या विलेज, सिटी, स्टेट इत्यादि डालें और Add Address पर टैप करें।
7. अब कैश ऑन डिलीवरी सेलेक्ट करें और फिर Place Order पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा।
Amazon की तरह किसी भी पॉपुलर वेबसाइट पर आप आसानी से अपना ऑर्डर कैंसिल और रिटर्न कर सकते हो।
ऑनलाइन शॉपिंग करने से संबंधित कुछ ज़रूरी टिप्स
- हमेशा ऑफिशियल और पॉपुलर साइट से ही शॉपिंग करें। जैसे की आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशों, मिंत्रा इत्यादि को चुन सकते हैं।
- किसी भी Product को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसके Review को अवश्य पढ़िए।
- किसी भी Discount के लालच में आकर किसी Unknown वेबसाइट से शोपिंग न करें।
- शोपिंग करके वक्त कैश ऑन डिलीवरी मैथड चुन सकते हैं। इसका अर्थ है की जब आपके पास प्रोडक्ट डिलीवर हो तभी पेमेंट करें।
- कस्टमर सपोर्ट जिस भी प्लेटफार्म का अच्छा हो उसको चुनें। जिससे भविष्य में अगर प्रोडक्ट से संबंधित कोई समस्या आती है तो वह जल्दी सॉल्व हो।
- किसी भी Product को Buy करने से पहले दो तीन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर Price को Compare अवश्य करें। ताकि आपको सस्ते में ऑनलाइन प्रोडक्ट मिल सके।
ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बेस्ट वेबसाइट
आजकल हज़ारो ई कॉमर्स वेबसाइट मार्केट में मौजूद है जिनसे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो। लेकिन उनमे से कुछ ही बेस्ट हैं जिनकी लिस्ट नीचे मैंने दी है।- Amazon
- Flipkart
- Myntra
- Meesho
- Ajio
- Snapdeal
- Nykaa
- Jio Mart
Nice post