एंड्राइड मोबाइल में Call Recording कैसे करें?
किसी भी एंड्राइड मोबाइल में दो तरीकों से कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है:- ऑटोमैटिक (Automatic) कॉल रिकॉर्डिंग
- मैन्युअल कॉल रिकॉर्डिंग
1: ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?
ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करके आप अपने डिवाइस में सभी कॉल्स की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके आपको हर बार कॉल रिकॉर्ड बटन के ऊपर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जैसे ही आपकी कॉल स्टार्ट होती है ठीक उसी समय आपकी कॉल ऑटोमेटेकली रिकॉर्ड होने लगती है तथा आपकी इंटरनल स्टोरेज में वह रिकॉर्डिंग स्टोर कर दी जाती है। 1: सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में फोन (Dialer) एप्लीकेशन को ओपन करें।





नोट: ध्यान दें इतना करने से आपके मोबाइल में केवल अनजान मोबाइल नम्बर की ही कॉल रिकॉर्डिंग होगी।7: मोबाइल में सेव किए गए मोबाइल नंबर्स की ऑटोमैटिकली रिकॉर्डिंग करने के लिए आप नीचे दिख रहे Automatically record these numbers बटन के ऊपर क्लिक करें।





2: मैन्युअल कॉल रिकॉर्ड कैसे करें?
मैन्युअल कॉल रिकॉर्डिंग करके आप किसी भी कॉल को बीच-बीच से रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप अपनी जो भी कन्वर्सेशन (Conversation) को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उसे आप मैन्युअल रिकॉर्ड कर सकते हैं। 1: सबसे पहले जिस व्यक्ति को आप कॉल करना चाहते हैं, उसे अपने मोबाइल से कॉल लगाएं। 2: अब स्क्रीन के दाएं तरफ नीचे दिख रहे तीन डॉट के ऊपर क्लिक करें।

थर्ड पार्टी ऐप से ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Automatic Call Recorder एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले।इसके पश्चात एप्लीकेशन ओपन करें। 2: अब आप अपनी मनचाही भाषा चुनकर नीचे दिख रहे हैं स्टार्ट बटन के ऊपर क्लिक करें।













Call Recording कैसे बंद करें?
यदि आपके मोबाइल में ऑटोमेटेकली कॉल रिकॉर्डिंग ऑन है, तो इसे आप अपने फोन एप्लीकेशन में जाकर बंद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में फोन एप्लीकेशन को ओपन करें। फोन की सेटिंग मैं जाकर कॉल रिकॉर्डिंग वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आपको ऑटोमेटेकली कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए नीचे दिखाए गए बटन के ऊपर क्लिक करें।
badiya jaankari hai sir.
thanks & keep visit.
Hello
Bhaiya ji mere. Phone me option hi nahi aa raha hai redmi note 4 phone hai
Sir, I’m using Vivo v11 handset aur call recording automatic Ho jati hai usme but screen pe dikhta hai vo dikhta hau call record ho rhi hai, ab muje vo hide krna hai but hide nhi Ho rha, Maine Kay sare third party call recorder use kar liye lekin Kay baar aisa ho rha hai k samne vale ki voice to record hoti hai but meri nhi, agar aap is problem Ka kuchh kar sake to really bohat meharbani hogi…