बिना Password के कोई भी WiFi कैसे कनेक्ट करें?
Step 1: बिना पासवर्ड के वाईफाई कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम आपको qr-code-generator वेबसाइट को विजिट करना होगा। Step 2: अब आपको ऊपर वाले ऑप्शन में WiFi सेलेक्ट करना है और नीचे अपने WIFi की कुछ डिटेल डालनी है।
- Network Name: आपके वाईफाई का जो नाम है, उस नाम को आपको नेटवर्क नेम के नीचे दिखाई दे रहे एसएसआईडी वाले बॉक्स में क्लिक करके दर्ज कर देना है।
- Password: आपने अपने वाईफाई का जो पासवर्ड सेट किया हुआ है, उस पासवर्ड को यहां पर डालें।
- Encryprion: अगर आप बिना पासवर्ड के वाईफ़ाई कनेक्ट करवाना चाहते हैं तो आपको None वाले ऑप्शन को चुनना है।

बिना पासवर्ड डाले WiFi कनेक्ट करने का दूसरा तरीक़ा
Step1: सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है और उसके बाद आपको Personal Hotspot अथवा Hotspot & Thethering वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


